बिजनौर- राष्ट्रीय सर्व धर्म एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रवादी मुस्लिम धर्म गुरू मुफ्ती शमून कासमी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यूपी में माफियाओं के खिलाफ बेहद कडी कारवाई की मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो जेल में बंद होने के बावजूद कत्लेआम करवा रहा है, वो जेल से बाहर रह कर कितने जुल्म करता होगा. कितना बडा जालिम होगा. योगी जी अतीक जैसे माफियाओं की ऐसी कमर तोडे और ऐसा सबक सिखायें कि जुर्म करने से पहले हर बदमाश अंजाम के बारे में सौ बार सोचें.
दरअसल, मुफ्ती शमून कासमी का कहना है कि राजनीतिक सरपरस्ती मिलने से कानून का डर खौफ खत्म होता है, तो अतीक और मुख्तार जैसे माफियाओं के हौसले बढतें हैं. जिनको सख्ती से कुचला जाना चाहिए. मुफ्ती शमून कासमी ने कहा देश में कानून से बड़ा कोई नहीं है. जो कानून तोड़ने की हिमाकत करेगा, उसका कानपुर के बदमाश विकास दुबे वाला हश्र होना चाहिए.
गैर कानूनीं कामों की बदौलत माफिया बने असमाजिक लोग
इस दौरान मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि आम जनता सुख शांति से रह कर अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए दिन रात मेहनत करती हैं. वहीं, गैर कानूनी कामों की बदौलत माफिया बने असमाजिक लोग ,राजनैतिक दलों के नेता बन कर संरक्षण प्राप्त कर रहे है. इनकी सम्पत्ति की जांच करके सरकार को प्रॉपर्टीज जब्त कर लेनी चाहिए. बदमाशों, माफियाओं की कोई धर्म या जाति नहीं होती है. वो केवल अपने फायदे के लिए जुल्म और ज्यादती करता है. जनता में खौफ पैदा करता है.
UP में चल रही बुलडोजर की कार्रवाई एकदम जायज
इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए मुफ्ती शमून कासमी ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ यूपी में चल रही बुलडोजर की कार्रवाई एकदम जायज है. इससे जहां असमाजिक तत्वों में दहशत पैदा होगी. वहीं, आम नागरिकों में शासन सत्ता का इक़बाल बुलंद होगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुलडोजर से आम जनता को डरने की जरूरत नहीं है. यह बदमाशों और माफियाओ के माकूल इलाज के लिए बडा कारगर हथियार है. इसका उपयोग बदमाश के माफिया डॉन बनने से पहले किया जाए तो कोई भी क्रिमिनल माफिया बनने की हिम्मत नहीं कर सकेगा .
कानून को संशोधित कर सख्त किए जाने की जरूरत
इस दौरान मुफ्ती शमून कासमी ने बताया कि कानून को बदलकर और भी सख्त किए जाने की जरूरत है, जिससे संगठित अपराधी लचर कानून का फायदा न उठा पायें. उन्होंने भारत सरकार से भी लचर कानूनो में संशोधन कर कडे एंव त्वरित दंड प्रावधान लागू कराने की मांग करते हुए कहा इससे अपराधियों के बच निकलने की उम्मीद कम होगी. ऐसे में पीड़ित पक्ष को भी जल्द से जल्द न्याय मिल सकेगा.
إرسال تعليق