खबर जनपद बरेली से प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या,जांच में जुटी पुलिस
आपको बताते चलें कि बरेली बिशरतगंज में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
थाना सिरौली के गुलड़िया गौरीशंकर निवासी 20 वर्षीय दीपक पुत्र रामरतन का बिसारतगंज के कंधरपुर के रहने वाले नंदकी की पत्नी रीना से दो साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। रविवार को रीना ने उसको फोन कर घर पर बुलाया था। प्रभारी निरीक्षक बिसारतगंज ने बताया कि मामले की जांच चल रही।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
إرسال تعليق