खीरी: पडरिया तुला में शहीदों काे दी गई भावपूर्ण श्रद्धाजंलि, बलिदान को किया गया याद

पडरिया तुला में शहीदों काे दी भावपूर्ण श्रद्धाजंलि, बलिदान को किया याद

बिजुआ खीरी - विकास खण्ड बिजुआ के अंतर्गत कस्बा पड़रिया तुला के के.ए.यू.के.इंटर कालेज़ में आज महान क्रांतिकारी भगत सिंह,शिवराम राज़गुरु व सुखदेव थापर का शहीद दिवस मनाया गया।

क़ालेज के उप-प्रधानाचार्य इमरान उस्मानी सहित समस्त स्टाफ़ ने भारत के वीर शहीदों के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित करके श्रधांजलि दी। उपप्रधानाचार्य इमरान उस्मानी ने शहीदों को याद करते हुआ कहा 1928 में साइमन कमीशन के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान अंग्रेजों ने लाठीचार्ज कर दिया था इस लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय को गंभीर चोटें आईं थी यही चोटें उनकी मौत का कारण बनी,इसका बदला लेने के लिए क्रांतिकारियों ने पुलिस सुपरिटेंडेंट स्कॉट की हत्या की योजना तैयार की।
17 दिसंबर 1928 को स्कॉट की जगह अंग्रेज अधिकारी जेपी सांडर्स पर हमला हुआ जिसमें उसकी मौत हो गई। 
8 अप्रैल 1929 को भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने ब्रिटिश भारत की सेंट्रल असेंबली में बम फेंके,ये बम जानबूझकर सभागार के बीच में फेंके गए,बम फेंकने के बाद भागने की जगह वो वहीं खड़े रहे और अपनी गिरफ्तारी दी। 

करीब दो साल जेल में रहने के बाद आज ही के दिन,23 मार्च 1931 में भगत सिंह,शिवराम राजगुरु और सुखदेव थापर ने देश की आज़ादी का सपना दिल में बसाकर मुस्‍कुराते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया था। इस कार्यक्रम का संचालन प्रवकता बिजेंद्र राठौर एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर कालेज़ का समस्त स्टाफ़ सहित छात्र/छात्राएँ मौजूद रहे।

रिपोर्ट - नागेंद्र प्रताप शुक्ल 

Post a Comment

أحدث أقدم