बरेली: पितांबरपुर रेलवे फाटक ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता हुआ साफ,सरकार ने पहली किस्त की जारी


खबर जनपद बरेली से पितांबरपुर रेलवे फाटक ओवरब्रिज निर्माण का रास्ता हुआ साफ,सरकार ने पहली किस्त की जारी 


 आपको बताते चलें कि फरीदपुर नगर वासियों की वर्षों पुरानी मांग रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज एवं मंडी स्थल निर्माण की मांग की जाती रही है कई सरकारें आई चली गई मगर जनता की यह मांग पूरी नहीं हो सकी क्षेत्रीय विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल जब पहली बार जीतकर यहां से विधानसभा पहुंचे उस समय भी यहां की जनता ने उपरोक्त मांगे उनके समक्ष रखी थी। 


 विधायक ने अपनी क्षेत्र की जनता की दोनों मांगे पूरी करने का वायदा किया था उसी वायदे को पूरा करने एवं क्षेत्र की जनता को रेलवे फाटक की जाम से निजात दिलाने व किसानों को अपना अनाज बेचने के लिए बाहर मंडियों में ना जाना पड़े उसके लिए उप मंडी स्थल के निर्माण की स्वीकृति उत्तर प्रदेश सरकार से कराने में जुट गए और दोनों ही समस्याओं का समाधान करने के लिए विधानसभा में भी कई बार मुद्दा उठाया उनके अथक प्रयासों का नतीजा रहा कि फरीदपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति मिल गई और उत्तर प्रदेश सरकार ने सेतु निगम को ओवरब्रिज निर्माण के लिए पहली किस्त भी जारी कर दी है। और उत्तर प्रदेश सरकार ने रेल मंत्रालय को भी इसकी फाइल भेज दी है। जिसे अब रेल मंत्रालय शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण के लिए कार्य शुरू करेगा पितांबरपुर क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बन जाने से सैकड़ों गांव के लोगों को सीधा फायदा होगा और लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी 


 मुरादाबाद लखनऊ सेक्शन की पितांबरपुर क्रॉसिंग से 24 घंटे में लगभग 175 ट्रेनें गुजरती हैं बार-बार रेलवे फाटक बंद होने से जाम के हालात बने रहते हैं और बहनों के साथ लोग घंटों जाम में फंसे रहते हैं51.37 करोड़ रुपए के बजट की मंजूरी दी जा चुकी है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 8.65 करोड़ रुपए की धनराशि की पहली किस्त सेतु निगम को निर्माण कराने के लिए जारी कर दी है सेतु निगम ट्रैक का पार्ट छोड़कर बाकी ब्रिज का निर्माण करेगा ट्रक के ऊपर के ब्रिज का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा स्वयं किया जाएगा ओवरब्रिज निर्माण हो जाने से बदायूं मथुरा चंदौसी आदि जगह आने जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा।


 वही फरीदपुर में उप मंडी स्थल निर्माण के लिए 15 एकड़ भूमि की तलाश की जा रही है उसके लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है उप मंडी स्थल निर्माण के लिए भूमि खरीदने के लिए 17 फरवरी को उप मंडी स्थल निर्माण हेतु भूमि क्रय किए जाने हेतु  विज्ञप्ति भी जारी की जा चुकी है। अब जैसे ही भूमि की खरीद का कार्य पूर्ण होते ही क्षेत्र के किसानों को मंडी का तोहफा मिल जाएगा और किसानों को फिर दूरदराज अपने अनाज को बेचने के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा। दोनों ही मांगों के पूर्ण होने की जानकारी जैसे ही विधानसभा क्षेत्र की जनता को हुई तो उन में खुशी की लहर दौड़ गई और इस कार्य को मंजूर कराने में जो प्रयास किए गए उसके लिए अपने क्षेत्रीय विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा की है। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


 

Post a Comment

أحدث أقدم