खबर जनपद बरेली से आरएसी ने जारी की रमजान की खास जंत्री
आपको बताते चलें कि बरेली में ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के नायब सदर मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने आज रमज़ान की ख़ास जंत्री जारी की। दरगाह आला हज़रत के पास आयोजित इस कार्यक्रम में ज़िले भर से उलमा शरीक हुए। इस जन्तरी में मुल्क के नाज़ुक हालात को ध्यान में रखते हुए मुसलमानों को ख़ास पैग़ाम दिया गया है।आमतौर पर जन्तरी में सहरी और इफ्तार का वक्त और कुछ दुआएं शामिल की जाती हैं मगर आरएसी की इस ख़ास जंत्री में कई और बातें भी शामिल की गई हैं।
मिसाल के तौर पर रोज़े की पाबंदी और मस्जिदों में जमाअत के साथ नमाज़ अदा करने जैसी हिदायतों के साथ-साथ सोशल मीडिया से दूर रहने की ताकीद भी की गई है। इसके अलावा बच्चों की तालीम पर ख़ास ध्यान देने, निकाह-वलीमे में फ़िज़ूलख़र्च से बचने, हर तरह के नशे से दूर रहने, पर्दे की ताकीद और बहन-बेटियों की हिफ़ाज़त जैसी बातों की तरफ़ ध्यान दिलाया गया है।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
إرسال تعليق