कछौना/हरदोई- कोतवाली कछौना के अंतर्गत ग्राम तेरवा मजरा पतसेनी देहात निवासी 32 वर्षीय ढाबा संचालक उत्तम कुमार मौर्य संदिग्ध अवस्था में गायब है। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना कोतवाली कछौना को दी है।
कोतवाली कछौना के ग्राम तेरवा मजरा पतसेनी देहात निवासी उत्तम कुमार मौर्य लखनऊ हरदोई मार्ग पर लीला रेस्टोरेंट ढाबा का कार्य करता था, जो 16 मार्च समय 10:00 बजे ढाबा से परिजनों को बिना कोई सूचना दिए गायब है। यह शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई, मोबाइल पर कॉल मिलाया मोबाइल स्विच ऑफ था, परिजनों ने मित्रों रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, मगर कोई जानकारी नहीं मिली। परिजनों ने पूरे मामले की सूचना शनिवार को कोतवाली में दी।
युवक का कद सामान्य, रंग सांवला, आंख कान सामान्य, चेहरा पतला लंबा, लंबाई सामान्य, पैंट कैम्पस जालीदार सिलेटी रंग, शर्ट हरे रंग का पहने हुये है। इस घटना से परिजन मानसिक रूप से परेशान है। परिजनों ने अपील की अगर किसी को कोई जानकारी मिले तो उनके मोबाइल नंबर 8009333425 पर सूचना देने की कृपा करें।
Post a Comment