घर में तलाशी, कोर्ट में फायरिंग, आंसू गैस के बीच हाजिरी… जानें कैसे मिली इमरान को राहत

 


इस्लामाबाद. पाकिस्तान में शनिवार को फिर से पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान ए तहरीक पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी की कोशिश की गई. इस दौरान पुलिस लाहौर जमान पार्क स्थित उनके घर में घुसी और तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने आरोप लगाए हैं कि उनके घर से कई संदिग्ध हथियार और अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं. वहीं इमरान खान देर शाम कोर्ट पहुंचे जहां पर उनसे हालात बिगड़ने के चलते सिर्फ हाजिरी दर्ज करने को कहा गया और 30 मार्च तक सुनवाई रद्द कर दी गई. कोर्ट ने पुलिस को हाजिरी के बाद वापस जाने की अनुमति दे दी. इसके बाद इमरान लाहौर के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि तोशाखाना मामले में इमरान खान पर बतौर प्रधानमंत्री उन्हें मिले हुए बेशकीमती तोहफों को बेचने का आरोप लगा है. इसी मामले में उन्हें कोर्ट में पेश होना है जिसके चलते उनके खिलाफ बार-बार कोर्ट में पेश नहीं होने के चलते गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. शनिवार को इमरान का काफिला जब इस्लामाबाद के लिए निकला था. उनके निकलते ही पुलिस ने उनके जमान पार्क स्थित घर पर हमला बोल दिया था.

पुलिस ने इस दौरान दावा किया है कि इमरान के घर पर जब वह पहुंचे तो उन पर छत से गोलियां चलाईं गईं. वहीं इमरान की बहन डॉ उजमा ने कहा कि पुलिस ने बिना वारंट दिखाए उनके घर की तलाशी ली है. उन्होंने बताया कि जब पुलिस से उन्होंने पूछा तो पुलिस ने कहा कि उनके पास वारंट है लेकिन दिखाया नहीं और जबरन घर में घुस गए. इस दौरान घर में सिर्फ बुशरा बीबी ही मौजूद थीं और कोई नहीं था. वहीं घर पर तलाशी के दौरान पुलिस ने कहा है कि इमरान के घर से 3 कलशनिकोव असॉल्ट रायफलें और अन्य हथियार बरामद हुए हैं.

पुलिस- इमरान समर्थक आपस में भिड़े
इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हो गई. इमरान समर्थकों को डर था कि पुलिस उन्हें पेशी के दौरान गिरफ्तार कर सकती है जिसके बाद वह उनके साथ कोर्ट परिसर तक पहुंच गए. यहां पर स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी और आंसू गैस के गोले भी दागे गए. हालांकि इसी स्थिति के बाद ही जज जफर इकबाल ने सुनवाई के दौरान कहा कि ऐसी स्थिति में सुनवाई नहीं की जा सकती है.

पीएम शहबाज ने बताया फासीवादी और उग्रवादी
पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने इमरान खान को फासीवादी और उग्रवादी टेंडेंसीज का बताया और कहा कि उन्होंने अपने बचाव के लिए मानव शील्ड बनाई हुई है. वह पुलिस पर पेट्रोल बम फिकवा रहे हैं. वहीं न्यायपालिका को डराने के लिए समर्थकों के जत्थे का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं मरियम नवाज ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि इमरान ने अपने घर पर ट्रेंड आतंकियों को रखा हुआ है जो कि पुलिस पर फायरिंग कर रहे हैं और पेट्रोल बम फेंक रहे हैं.


Post a Comment

Previous Post Next Post