Amritpal Singh arrested: वारिस पंजाब दे का प्रमुख कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी की खबरों के बीच पंजाब पुलिस का एक बड़ा बयान सामने आया है. पंजाब पुलिस की ओर से जारी किया गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वारिस पंजाब के खिलाफ राज्य में बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है जिसके दौरान इस संगठन के 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अमृतपाल को भगोड़ा घोषित किया है.
इस स्टेटमेंट में पंजाब पुलिस ने यह भी कहा है कि इस संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह फरार है और उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है. पुलिस ने इस दौरान बताया कि अमृतपाल के गुर्गों से आठ राइफल, एक रिवॉल्वर और कुछ अन्य तेज धारदार हथियार रिकवर किए गए हैं. पुलिस ने स्टेटमेंट में बताया है कि उसके साथ उसके साथी लवप्रीत तूफान और रंजीत सिंह भी फरार हो गए हैं.
पुलिस ने अपने स्टेटमेंट में खुलासा किया है कि वारिस पंजाब दे संगठन से जुड़े लोगों पर 4 क्रिमिनल केस हैं जिसमें जातिगत सद्भाव बिगाड़ना, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला और सरकारी काम में बाधा डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पंजाब पुलिस ने जानकारी दी है कि 24 फरवरी 2023 को अजनाला में अमृतपाल सिंह के संगठन वारिस पंजाब दे एफआईआर 39 दर्ज की गई है इसी मामले में पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए ढूंढ रही है.
पंजाब पुलिस ने इस दौरान यह चेतावनी भी दी है कि किसी को भी पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने शनिवार देर शाम इस बात को माना है कि तमाम बंदोबस्त के बावजूद भी अजनाला कांड का मुख्य आरोपी अमृतपाल भागने में कामयाब हो गया और पुलिस का उसे पकड़ने के लिए चलाया गया ऑपरेशन फेल हो गया. अमृतपाल सिंह के साथ में उसके दो साथी लवप्रीत तूफान और रंजीत सिंह भी अंडरग्राउंड हुए हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जालंधर और आसपास के इलाकों में कई पुलिसकर्मी तैनात किए थे इसके बावजूद वह फरार होने में कामयाब हो गया.
Post a Comment