मुंबई: तमाम राजनैतिक विरोध के बीच बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री न मुंबई में अपना दरबार लगाया. दिव्य दर्शन कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर ने राजनैतिक विरोधियों को जवाब देते हुए कहा की कहा की महाराष्ट्र संतों की भूमि है और वह सभी संतो का सम्मान करते हैं. अपने समागम में बाबा ने संत तुकाराम का नाम जाप भी किया.
बाबा बागेश्वर ने एक बार फिर मुंबई के स्टोन ग्राउंड से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा की हिंदू राष्ट्र का मतलब यह नहीं है की केवल हिंदू ही भारत में रहेंगे. उन्होने कहा की भारत में हर किसी को रहने का अधिकार है.
भारत संतों की भूमि
मुंबई में दरबार के दौरान बाबा बागेश्वर ने कहा की महाराष्ट्र संतों और छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमि है. उन्होंने कहा की भारत ऋषियों का देश है. जब तक मानव सभ्यता रहेगी तब तक संतो का चमत्कार चलता रहेगा. बाबा ने कहा की हमारे सनातन का सपना महाराष्ट्र से ही पूरा होगा.
अंधविश्वास नहीं फैलाते
बाबा ने दावा किया की वह किसी भी तरह का अंधविश्वास नहीं फैलाते हैं. हमारा जो काम है वो हम करते रहेंगे. उन्होंने कहा की मुंबई नहीं, मेरी मंजिल अभी पूरा हिंदुस्तान है. पूरे भारत को राम का बनाना है. बता दें कि महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने बाबा बागेश्वर पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया था. इसके बाद से कांग्रेस के अन्य नेता व कार्यकर्ता मुंबई में बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार का विरोध कर रहे थे.
बाबा को पुलिस की नसीहत
बाबा के दिव्य दर्शन कार्यक्रम से पहले ही मुंबई पुलिस ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को आगाह कर दिया था. मुंबई पुलिस ने बाबा को किसी भी तरह के विवादित बयान देने से मना किया साथ ही कार्यक्रम में किसी भी तरह का कोई भी परेशानी होती है तो उसके लिए बाबा को जिम्मेदारी उठाने को भी कहा.
Post a Comment