एसएमजीआई के चेयरमैन डा. विवेक यादव को मॉरीशस के विदेश मंत्री ने किया सम्मानित


 

इटावा- इटावा की धरती पर रहकर निरंतर शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान कर रहे सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन,इटावा के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव को एक बार फिर से विदेश में सम्मानित किया गया है।

डॉ.विवेक यादव को यह सम्मान मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गनू, सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी,परीक्षा नियंत्रक डॉ.संयम भारद्वाज और सयुंक्त सचिव जे.पी. चतुर्वेदी,पूजा बजाज और राघव बजाज ट्रस्टी आईएमटी द्वारा संयुक्त रूप से "इंडिया हैबिटेट सेंटर,नई दिल्ली" में प्रदान किया गया।

      उल्लेखनीय है कि मॉरीशस के विदेश मंत्री एलन गनू इन दिनों यहां भारतवर्ष की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में विशेष आमंत्रित देश के विदेश मंत्री के रूप में पधारे हुए हैं।डॉ.विवेक यादव के साथ-साथ इस कार्यक्रम में देश भर के सीबीएसई विद्यालयों के 50 शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया गया है।


रिपोर्ट संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ इटावा


Post a Comment

Previous Post Next Post