कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में कथित तौर पर कक्षा नौ की एक छात्रा को एक युवक ने धमकी दी कि अगर वह उससे निकाह (शादी) नहीं करेगी तो उस पर तेजाब फेंक कर उसे जान से मार देगा. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी कक्षा नौ में पढ़ने वाली एक छात्रा को एक युवक ने धमकी दी है कि वह उससे शादी कर ले, अन्यथा तेजाब फेंककर उसे जान से मार देगा.नाबालिग पीड़िता ने युवक पर आरोप लगाया है कि जब वह पढ़ने के लिए कॉलेज जाती है, तो युवक पीछा करता है और निकाह करने के लिए दबाव बनाता है और निकाह नहीं करने पर तेजाब फेंककर जान से मारने की धमकी देता है.
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच कराई जा रही है. छिबरामऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत की जांच की जा रही है. शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
إرسال تعليق