महिपालपुरा पंचायत चुनाव का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ
इटावा। विकासखंड महेवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम महिपालपुर में पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गया था। यह मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान की व्यापक तैयारियां कर ली है । लखना चौकी इंचार्ज संजय दुबे द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर मतदान की तैयारी में में कोई कोर कसर बाकी नहीं रह गई थी।
मतदान के समय एसडीएम भरथना कुमार सत्यजीत एवं एसडीएम चकरनगर राकेश वशिष्ठ पोलिंग बूथ पर मौजूद रहे थाना बकेवर थाना बिठौली थाना चकरनगर स्टेशनों के थानाध्यक्ष सहित पूरा पुलिस फोर्स एवं पीएसी पोलिंग बूथ पर तथा पोलिंग बूथ के आसपास कड़ी निगरानी में तैनात थे मतदान के समय अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक सत्य पाल सिंह भी मतदान का जायजा लेने पोलिंग बूथ पर पहुंचे प्राप्त विवरण के अनुसार सुबह 10:30 बजे तक मतदान 35% से ऊपर हो चुका था सभी ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं कतार लगा कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपना अपना मतदान कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत में चुनाव में केवल 2 प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है जिनमें दिवंगत प्रधान की पत्नी शशि देवी एवं गौरव मिश्रा चुनाव मैदान में अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे है चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो वक्त ही बताएगा , किंतु प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता इंतजाम की चारों ओर चर्चा की जा रही है ।
रिपोर्ट - संजीव भदोरिया ब्यूरो चीफ इटावा
Post a Comment