खबर जनपद बरेली से थाना दिवस में पहुंचे आईजी बरेली फरियादियों की सुनी समस्याएं
आपको बताते चलें कि बरेली के कस्बा फरीदपुर कोतवाली प्रांगण में आयोजित थाना दिवस में आईजी बरेली डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने पहुंचकर फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर आईजी ने थाने का भी निरीक्षण किया तथा अभिलेखों की भी जांच पड़ताल की थाना समाधान दिवस में मात्र 4 शिकायतें दर्ज की गई जिन्हें संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनके तत्काल निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए।
नगर के मोहल्ला सुखदेव पुर लाइनपार की रहने वाली महिला कुसमा ने आई जी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है कि उसका 14 वर्षीय बेटे धर्मेंद्र पाल को मोहल्ला भरतपुर कस्बा नई बस्ती के लोग बरेली में शादी में मजदूरी करने को लेकर 22 फरवरी को ले गए थे तब से वह गायब है जिसकी पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट लिखाने की मांग की थी मगर 20 दिन बीत जाने के बावजूद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिस पर आईजी ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली प्रभारी दया शंकर को निर्देश दिए हैं। थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह कोतवाली प्रभारी दयाशंकर व तहसील थाने का स्टाफ मौजूद रहा।
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
إرسال تعليق