विश्व जल दिवस का हुआ आयोजन,लोगों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित।
रैली निकाल कर 'जल संरक्षण'के प्रति किया जागरूक।
बेनीगंज (हरदोई) जनपद के ब्लॉक कोथावां की ग्राम पंचायत गिरधरपुर के रैन बसेरा में विश्व जल संरक्षण दिवस के मौके पर एचसीएल फाउंडेशन व पँख सोसायटी नें मिलकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जल बचाओ मुहिम के तहत कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। प्राप्त समाचार के मुताबिक उक्त कार्यक्रम की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल कुमार मौर्य देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता एचसीएल से चंद्र मणि , अतुल सिंह व पँख से धीरज कुमार नें की।इस कार्यक्रम में प्राइमरी स्कूल के बच्चो नें भी प्रतिभाग किया। प्राइमरी स्कूल की सुभी नें एक भाषण दिया व स्वंम सहायता समूह की महिलाओ के साथ एक गतिविधि कराई गयीं तथा साथ ही साथ ग्राम पंचायत के सभी वासियो नें पानी बचाओ के लिए शपथ ग्रहण की। लोगों को जन-जागरूकता के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए तथा रैन बसेरा से गाँव में रैली का आयोजन भी किया गया।इसी क्रम में कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय पत्रकार बंधुओं को बैज लगाकर तथा डायरी कलम देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान दर्शनलाल,शिक्षामित्र अनुज कुमार तिवारी, पर्वता रोही अभिनीत मौर्य,कवि आदेश तिवारी,पवन कुमार, प्रधान प्रतिनिधि राहुल मौर्य, रविंद्र मौर्य, पँख टीम से अवलोक श्रीवास्तव,नैंशी कटियार, मोनिका सचान, ब्रम्हा स्वरुप पाण्डेय, रवी पाल सहित सैकड़ो ग्राम वासियो नें भाग लिया।
रिपोर्ट - मो.समीर
إرسال تعليق