अमांव गांव में जनचौपाल का हुआ आयोजन
चौपाल में अधिकारियों के साथ ग्रामीणों में रही उदासीनता
शहाबगंज - प्रशासन आप के द्वार कार्यक्रम के तहत अमांव गांव में जनचौपाल का आयोजन में एडीओ समाज कल्याण राजकुमार, एडीओ आईएसबी अनिल सिंह, ग्राम प्रधान यदुनाथ सिंह ने संयुक्त रूप फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
लेकिन जन चौपाल जैसे -जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही अधिकारियों व ग्रामीणों की रुचि भी गायब होती जा रही है।जिसके कारण चौपाल मात्र खानापूर्ति के रुम में दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को गांव के पंचायत भवन में आयोजित जन चौपाल में शासन द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई गयी। जन चौपाल में 190 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 36 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।एक अन्नप्राशन, एक गोद भराई की गयी। चौपाल में न ही तहसील स्तर का नहीं ब्लाक का कोई सक्षम अधिकारी पहुंचा।वही एडीओ ही चौपाल की जिम्मेदारी संभालते नजर आये।इस दौरान अजय कुमार, रामप्रकाश राम, पंचायत सहायक शैलेश पाठक,साधना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सुर्मिला देवी,उषा मौर्य, कुमुद किशोरी पाठक,सुनील कुमार, धर्मराज चौहान सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - रतनेश यादव चंदौली
Post a Comment