प्रयागराज:उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश की पुलिस एक्शन मोड में है. इस बीच, खबर है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन घर छोड़कर फरार हो गई हैं. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. इस बीच, पुलिस की एक टीम आसपास के इलाकों में छापेमारी कर शाइस्ता का पता लगा रही है. वहीं, हत्याकांड के बाद जारी पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के तहत बुधवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद का चकिया स्थित मकान प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से गिरा दिया गया.
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब रूबी को हिरासत में लिया गया है. उससे ये पता लगाया जा रहा है कि शाइस्ता कहां गई. बताया जा रहा है कि जैनब अपने मायके हटवा में रहती थी. पुलिस ने अतीक के अन्य गुर्गों के बारे में भी पूछताछ की. लेकिन, जैनब चुप रही. उसने पुलिस के हर सवाल का न में उत्तर दिया. पुलिस ने जैनब के मायके से अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस को ऐसी आशंका है कि अपराधी गंगा पार कर के भागे हैं या वहीं आसपास के इलाकों में छिपे हैं. पुलिस इस आशंका के मद्देनजर गंगा पार के इलाकों में छापेमारी कर रही है.
إرسال تعليق