धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिगराम गिरफ्तार, दलित परिवार की शादी में उप्रदव का मामला

बागेश्वधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अवैध रुप से तमंचा रखने, दलित परिवार की शादी में उपद्रव, मारपीट करने के मामले में उसका एक वीडियो वायरल हुआ था।


बागेश्वरधाम : मप्र के छतरपुर स्थित बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग को छतरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शालिगराम का बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह गढ़ा गांव में एक दलित परिवार की शादी में नशे की हालत में पहुंचकर तमंचा दिखाकर मारपीट करना दिख रहा था। उसने हवाई फायर भी किया था। मामले में भीम आर्मी और एससी संगठनों द्वारा कड़े विरोध के बाद एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया था। पुलिस ने शालिगराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी है।


छतरपुर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे गढ़ा गांव में उनके पैतृक मकान से गिरफ्तार किया गया है। शालिगराम को छतरपुर एससीएसटी कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस ने शालिगराम की कोर्ट से रिमांड मांगी है। उस पर कल्लू​अहिरवार के परिवार में बेटी की शादी में अवैध तमंचा लेकर जाने, परिवार के मुखिया और अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने, उपद्रव करने और हवाई फायर कर गाली-गलौज करने के आरोप लगाए गए हैंं। इस मामले में शालिगराम के दो वी​डियो भी वायरल हुए थे, जिसमें उसकी इस तरक की हरकत किसी युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वायरल कर दी थी।


यह है पूरा मामला

छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वधाम मंदिर स्थित हैं। इसी गांव में बीते 11 फरवरी को अहिरवार समाज के परिवार में बेटी की शादी हो रही थी। परिवार ने पहले बागेश्वरधाम के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया। विवाह समारोह के दौरान रात करीब 12 बजे धीरेंद्र शास्त्री का छोटा भाई शालिगराम अपने कुछ युवकों के साथ पहुंचा था। वह नशे की हालत में था। परिजन पर राई बजाने का आरोप लगाते हुए वह हंगामा और गाली-गलौज करने लगा, मुंह में सिगरेट दबाए और हाथ में तमंचा लेकर उसने खूब उत्पात मचाया था। दलित परिवार में लोगों से मारपीट भी की थी। बाद में जाते-जाते वह हवाई फायर कर कुर्सियों को तोड़ते हुए धमकाकर गया था। वीडियो वायर होने के बाद पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मामले को जांच में लिया था। पुलिस ने परिजन के बयान और शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज की थी।


धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था, इस मामले से कोई लेना-देना नहीं

अपने छोटे भाई के इस तरह नशे में उपद्रव मचाने, दलित से मारपीट और तमंचे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले शालिगराम की करतूत का वीडियो सामने आने के बाद धीरेंद्र शास्त्री पर अंगुलियां उठ रही थीं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अधिकृत रूप से अपना स्टेटमेंट जारी करते हुए पल्ला झाड़ लिया था। धीरेंद्र शास्त्री का कहना था कि मैं अपने आध्यात्म और सनातन के रास्ते पर चल रहा हूं। मेरा नाम इस मामले में न घसीटा जाए। जो जैसा करेगा वह भरेगा। मामले में पुलिस और कानून अपना काम करेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم