बरेली: नर्क में होगा होलिका दहन, नगर पालिका हुई फेल, जलभराव बनी समस्या


 

बरेली: नर्क में होगा होलिका दहन, नगर पालिका हुई फेल, जलभराव से उत्पन्न हो रही बिमारी, कौन है जिम्मेदार, जन प्रतिनिधि का नहीं है कोई ध्यान

आपको बताते चलें कि बरेली के सबसे बड़े कस्बे यानी फरीदपुर के मोहल्ला परा नर्क भरा हुआ है जिससे मोहल्ले वासियों में काफी रोष देखने को मिला जबकि होली का पर्व नजदीक फिर भी पालिका प्रशासन साईं बाबा रोड मोहल्ला परा में हो रहे जलभराव की तरफ कोई संज्ञान नहीं ले रहा है जबकि साईं बाबा मंदिर के सामने ही होली रखी जाती है जहां पर होलिका दहन के समय बड़ी संख्या में बस्ती के लोग आखत डालने आते हैं जलभराव व कीचड़ रोड पर फैली होने के कारण लंबे समय से बस्ती के लोग आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 




 बात जब होलिका दहन पर आती है तो जलभराव व रोड पर फैली कीचड़ से लोगों को होलिका में आखत डालने में भी परेशानी होगी लाखों रुपए पालिका प्रशासन ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिया का निर्माण करा दिया मगर जलभराव की समस्या का समाधान इतने पर भी नहीं हो सका है। साईं बाबा रोड पर लंबे समय से जलभराव व कीचड़ फैली होने के कारण बस्ती वासियों का जीवन नरकीय हो गया है। 

रोड पर जलभराव व कीचड़ फैली होने के कारण होलिका दहन को लेकर बस्ती वासियों में पालिका प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। साईं बाबा रोड पर जलभराव व कीचड़ फैली होने के कारण मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है जिससे अनेकों जानलेवा बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ गई है और बस्ती का पानी भी प्रदूषित होने की संभावना प्रबल हो गई है। यदि समय रहते पालिका प्रशासन ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो बस्ती वासियों का गुस्सा कभी भी ज्वालामुखी बन कर फूट सकता है। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم