यूपी के शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब बैंगलोर से आयी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी की टीम ने सदर बाजार की चूड़ी बाली गली में कॉस्मेटिक की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी।इस दौरान करीब आधादर्जन दुकानों पर लैक्मे की नकली क्रीम व लोशन लिपिस्टिक आदि प्रोडक्ट बरामद किए गए।टीम के साथ मे कोतवाली सदर बाजार की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।पुलिस सभी दुकानदारों और बरामद माल को थाने ले आयी।जिसमे अब मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
दरअसल बैंगलोर से आयी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी की कानूनी प्रतिनिधि नयनतारा अपनी टीम के सदस्यों के साथ कुछ दिन पहले शाहजहांपुर आयी हुई थी।जिन्हें कम्पनी के नकली प्रोडक्ट बेचे जाने की कई शिकायतें मिली थी।करीब एक सप्ताह मार्केट में जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने कोतवाली सदर बाजार के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडेय से मुलाकात कर सारा घटनाक्रम बताया और फोर्स की मांग की।जिस पर कोतवाल अमित पांडेय ने टीम के साथ फोर्स को रवाना कर दिया।जिसके बाद यह छापेमारी अभियान चलाया गया है।जिसमे शुभम बाजपेयी, तरुण कुमार जुनेजा, अनूप कुमार,मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता, सुशील गुप्ता के विरुद्ध कॉपी राइट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।इस कार्यवाही में करीब पांच लाख का माल भी जब्त किया गया है।
रिपोर्ट -अजीत मिश्रा शाहजहांपुर
إرسال تعليق