जयपुर: श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी का सोमवार देर रात जयपुर के SMS अस्पताल में निधन हो गया. कालवी की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. लोकेंद्र कालवी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका जून 2022 में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. जिसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि अंतिम दर्शन के लिए राजपूत सभा भवन जयपुर में उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा. जिसके बाद कालवी का अंतिम संस्कार नागौर जिले के उनके पैतृक कालवी गांव मे मंगलवार को दोपहर 2.15 बजे किया जाएगा.
बता दें कि राजस्थान के नागौर जिले के कालवी गांव के रहने वाले लोकेंद्र सिंह कालवी कालवी के पिता कल्याण सिंह कालवी राजस्थान और केंद्र सरकार में मंत्री रहे थे. सती आंदोलन में सक्रिय रहे कालवी मानते थे कि वो राजनेता बाद में हैं, राजपूत पहले हैं. अपने पिता के अंदाज में ही लोकेन्द्र सिंह कालवी भी सक्रिय रहे. कालवी के बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल में कई बड़े लोगों के साथ अच्छे संबंध थे.
2006 में बनी थी करणी सेना
फिल्म पद्मावत का विरोध कर सुर्खियों में छाई करणी सेना संगठन को 2006 में बनाया गया था. इस संगठन का निर्माण राजस्थान के राजपूत जाति से ताल्लुक रखने वाले लोगों द्वारा किया गया था. ये सेना राजूपतों के आक्षरण और अपनी संस्कृती को बचाने का कार्य करती है. करणी सेना को बनाने के पीछे लोकेंद्र सिंह कालवी और अजीत सिंह मामडोली का हाथ था.
Post a Comment