UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से पीसीएस के 173 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हाल ही में जारी किया गया है। जिसके लिए आवेदन भी शुरू हो गए हैं। लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक आयोग की तरफ से जल्द ही छह प्रकार की 220 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि मार्च 20 तक इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का लिंक यूपी लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक भर्ती के जरिए आयुष विभाग में प्रवक्ता, रोग निदान, अगद तंत्र एवं विधि आयुर्वेद सहित अन्य के पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि इस बार यूपी लोक सेवा आयोग की तरफ से पीसीएस मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक विषय को हटा दिया गया है। हालांकि, इसके जगह पर यूपी से जुड़े सामान्य ज्ञान के दो विषयों को जोड़ दिया गया है। आयोग की तरफ से वैकल्पिक विषय को इसलिए हटाया गया है, क्योंकि स्केलिंग के दौरान कई छात्रों का नंबर बढ़ जाता था। जिसकी वजह से कुछ छात्रों को नुकसान उठाना पड़ता। यही वजह थी कि अभ्यर्थी वैकल्पिक विषय को हटाने की मांग कर रहे थे।
यूपी पीसीएस 2023 के लिए यहां करें आवेदन
- सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद यूपी पीसीएस भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- पीसीएस 2023 का फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
यूपीपीएससी की तरफ से पीसीएस पदों पर चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। प्रीलिम्स में सफल अभ्यर्थियों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, मेंस में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
إرسال تعليق