आपको बताते चलें कि बरेली के राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद कार्यालय पर परिषद का 58 वां स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट उपलब्धि एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ डी एन शर्मा, नायब तहसीलदार अरविंद शर्मा, डॉ अंचल अहेरी, सुनील कुमार जैन, इं विवेक शर्मा, कपिल सागर एवं सर्वेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि जनपद बरेली परिषद के संरक्षक एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डॉ डी एन शर्मा ने परिषद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परिषद के आंदोलनों एवं संघर्ष की बदौलत ही आज कर्मचारियों को सम्मानजनक पद एवं वेतन भत्ते प्राप्त हो रहे हैं।
जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए परिषद द्वारा घोषित आगामी संघर्ष कार्यक्रमों की जानकारी दी।
मंडल अध्यक्ष तापस मिश्रा ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली है और इसके लिए एकजुटता एवं संघर्ष की आवश्यकता है चेयरमैन डॉ अंचल अहेरी ने कहा कि परिषद हमेशा ही कर्मचारी हितों को लेकर संघर्ष करती रहती है संचालन कर रहे जिला मंत्री इंजीनियर विवेक शर्मा ने कहा कि परिषद का इतिहास रहा है कि कर्मचारी हितों पर कोई भी आ जाती है तो परिषद आगे बढ़कर संघर्ष करती है
कार्यक्रम में जिला संप्रेक्षक राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष दीनदयाल रस्तोगी, वन विभाग से संजय शर्मा, कृषि विभाग से प्रेमपाल एवं विजय गंगवार, पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ से सर्वेश मौर्य, लोक निर्माण विभाग से इं देवदत्त पचौरी, एनसीसी विभाग से जगपाल सिंह भाटी, संग्रह अमीन संघ से सूर्य प्रकाश, मुरारी लाल गंगवार एवं संजय यादव आदि उपस्थित रहे.
बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
إرسال تعليق