शाहजहांपुर - डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर सतीश चंद्रा ने तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गाँव धन्योरा में गर्रा नदी में अवैध रूप से बालू खनन मामले में भाजपा विधायक के करीबी आकाश तिवारी,नरेश उर्फ ठाकुर व रविन्द्र पर धारा 379,4,21 के तहत जिला खनन अधिकारी दीपेंद्र यादव की तहरीर पर मुकदमा कराया दर्ज। दूसरी विधान सभा से विधायक के करीबी ददरौल विधानसभा छेत्र में कर रहे थे अवैध खनन।
जांच के दौरान एसडीएम सदर सतीश चंद्रा ने पांच हजार घनमीटर से ज्यादा अवैध खनन होने की जांच मौके पर जाकर की थी और डीएम को सौंपी थी रिपोर्ट। इस कार्यवाही के दौरान क्षेत्र के लेखपाल के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू हो गयी है।
रिपोर्ट - अजीत मिश्रा शाहजहांपुर
إرسال تعليق