फरीदपुर में खनन माफिया खेतों में खोद रहे गहरी खाई, आदेशों को ताख में रख कर रहे मोटी कमाई


खबर जनपद बरेली के फरीदपुर में खनन माफिया खेतो में खोद रहे गहरी खाई, न्यायालय व योगी आदेशों को ताख में रख कर रहे मोटी कमाई

आपको बताते चले कि बरेली के फरीदपुर क्षेत्र में आधा दर्जन खनन माफिया सक्रिय हैं जो फरीदपुर तहसील क्षेत्र में जेसीबी मशीनों द्वारा जमीन की खुदाई कर अवैध रूप से बिक्री कर रहे हैं। खनन माफिया द्वारा रात दिन जेसीबी मशीनों द्वारा शेर 6, फिट गहरी खुदाई की जा रही है।


खुदाई की गई मिट्टी को ट्राली में भरकर तेज गति के साथ नगर फरीदपुर ले जाया जा रहा है जिस कारण सड़कें व चकरोड टूटकर गड्ढों में तब्दील हो रहे हैं।बताते चलें कि उक्त खनन माफियाओं की मिट्टी भरे ट्रेक्टर-ट्रालियों से कई घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं जहाँ घटित हुई घटनाओं में खनन माफिया खुद को फंसता देख पीड़ित को रुपयों का लालच देकर समझौता कर लेते हैं।खनन माफिया महेन्द्र, कौशर उर्फ लंगड़े,राशिद,नन्हकू उर्फ नंहू,आदि के द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम खनपुरा,पदारथपुर, भसोकर,जेड़, भगवंतापुर, ढकनी,कुआँ डांडा,पौनगला आदि क्षेत्र में खेती योग्य जमीन को भोले भाले किसानों को लालच देकर उनकी जमीन की मिट्टी को सस्ते दामों में खरीदने के पश्चात जेसीबी मशीनों द्वारा अबैध रूप से मिट्टी की 6,फिट खुदाई कर सैकड़ों ट्रालियों के माध्यम से नगर फरीदपुर क्षेत्र में अबैध रूप से बेची जा रही है। 



नगर क्षेत्र में मिट्टी भरी ट्रांलियां फर्रटा भरते हुए सड़कों पर रात दीन दौड़ती हैं।सड़कों पर दौड़ती ट्रालियों से गिरी मिट्टी के गुवार से जहाँ राहगीर एवं स्कूली नौनिहाल बीमार हो रहे हैं वहीं दुकानदारों को खाद्य पदार्थ की बिक्री करने में काफी परेशानियाँ हो रहीं हैं।खनन माफियाओं से मिट्टी खनन किए जाने के संबंध में वार्ता करने पर कहा जा रहा है कि मैं तो तहसील प्रशासन की अनुमति से मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहा हूँ।


 जिस की परमीशन हमारे पास है हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।बताते चलें कि न्यायालय द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए जा चुके हैं कि किसी भी दशा में खेती योग्य मिट्टी का अबैध खनन नहीं किया जा सकता बाबजूद इसके तहसील प्रशासन खनन माफियाओं से साँठगांठ कर जेसीवी द्वारा खेती योग्य मिट्टी की खुदाई करा रहा है।



ज्ञात हुआ है कि थाना पुलिस कर्मियों व तहसील प्रशासन कर्मियों तथा खनन माफियाओं की मिलीभगत के चलते मिट्टी की ट्रांलियां नगर समेत क्षेत्र की सड़कों पर फर्रटा भर रहीं हैं।ट्रालियों में सर्वाधिक बजन होने कारण सड़कें/चकरोड धंसकर- फटकर गढढों में तब्दील हो रहे हैं जहाँ से अवगमन में राहगीरों में जहा मिट्टी के गुबार से तमाम बीमारियां उत्पान्न हो रहीं हैं वहीं अन्य काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके साथ-साथ अप्रिय घटनायं भी घटित होने की संभावना बनी हुई है।


बार-बार उक्त मामले समाचार प्रकाशन कर शासन प्रशासन को अवगत कराये जाने के बाद भी जिम्मेदारों के कानों में जूँ नहीं रेंग रही है।अब देखना यह है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अबैध खनन माफियाओं के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं या फिर खनन माफियाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अबैध धंधा चलवाते हैं।

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم