इटावा- विकासखंड महेवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम तिरुपुर में आज श्रीमद् भागवत कथा का सातवें दिन श्री सुदामा चरित्र की कथा के साथ आचार्य संतोष जी तिवारी के द्वारा कथा ग्राम होने के पश्चात कथा प्रांगण में आयोजक मंडल द्वारा समस्त क्षेत्र के पत्रकारो को अंग वस्त्र उड़ा कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डॉ गोविंद मोहन त्रिपाठी ने सभी पत्रकारों को माला व अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पत्रकार गोपाल त्रिपाठी, अनिलवीर सिंह, रवि त्रिपाठी, देवेश शर्मा संजीव भदौरिया दिनेश यादव सहित अनेकों पत्रकार उपस्थित थे।
रिपोर्ट संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ इटावा इटावा
إرسال تعليق