बरेली: होली मिलकर आ रहे किसान की 11 हजार लाइन का तार टूटने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम -Video


बरेली से होली मिलकर आ रहे किसान की 11 हजार लाइन का तार टूटने से हुई मौत,घर में मचा कोहराम आपको बताते चलें फरीदपुर के करपिया निवासी राजाराम का बड़ा बेटा हेमपाल मठिया नगला से होली मिलकर  मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव आ रहा था। 

चकरोड से आते बक्त अचानक 11,000 की लाइन का तार टूट कर हेमपाल को लिपट गया जिस कारण हेमपाल मोटरसाइकिल से खेत में गिर गया।उधर से गुजर रहे राहगीरों ने हेमपाल के परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने फरीदपुर की देवरनिया चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह राणा को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने हेमपाल को एंबुलेंस की मदद से बरेली जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने हेमपाल को मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। 




पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है जबकि हेमपाल के पिता राजाराम ने बताया कि उनके चार बेटे एवं दो बेटियां हैं जिनमें हेमपाल सबसे बड़ा बेटा था जिसका विवाह 8 वर्ष पहले मीरगंज के 1 गांव में संतोष कुमारी के साथ हुआ था हेमपाल के दो बेटा एवं एक वर्ष की एक बेटी है। छोटे छोटे बच्चों को हेमपाल ऐसे छोड़कर चला गया। हेमपाल का शव पोस्टमार्टम होकर जैसे ही गांव में पहुंचा वैसे ही इष्ट मित्रों एवं गांव वालों का ताता लग गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। और मृतक के पिता राजाराम ने बताया बिजली विभाग की लापरवाही से यह दुखद घटना हुई है। चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा। 

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

 

Post a Comment

أحدث أقدم