32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, होली पर्व पर परिजनों समेत गांव में छाया मातम
बघौली/हरदोई - थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत बीती रात एक युवक ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बताते चलें पवन (32) पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम चौहान खेड़ा थाना बघौली बीती रात अज्ञात कारण के चलते घर के कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है। उसके पास सुसाइड नोट भी नहीं मिला। परिजनों ने घटना की सूचना बघौली पुलिस को दी। बघौली पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा गया। जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।
इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का पत्नी से विवाद चल रहा था। मृतक की पत्नी ने उस पर दहेज उत्पीड़न का मामला कोर्ट में दायर कर रखा था जिससे वह काफी परेशान रहता था। पारस्परिक संबंधों में निराशा के कारण उसने अवसाद में आकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इस घटना से होली पर्व पर परिजनों समेत गांव में मातम छा गया।
إرسال تعليق