बरेली: नर्क में हुआ होलिका दहन,जल भराव से होलिका हुई शान्त, पालिका प्रशासन के प्रयास हुए विफल


ख़बर जनपद बरेली से पालिका प्रशासन पर मंडरा रहे संकट के बादल, नर्क में हुआ होलिका दहन,जल भराव से होलिका हुई शान्त, पालिका प्रशासन के प्रयास हुए विफल


आपको बताते चलें बरेली के कस्बा फरीदपुर के मोहल्ला परा साईं बाबा रोड पर बरसों से मोहल्ले वासी सड़क पर हो रहे जलभराव को लेकर परेशान होते आ रहे हैं।जलभराव से गुजरकर होलिका स्थल पर जाने को मजबूर हुए बस्ती के लोग अनेकों बार समस्या से अवगत कराने के बावजूद भी पालिका प्रशासन समस्या का समाधान नहीं कर सका।

होली पर्व पर बस्ती वासियों की जलभराव की समस्या को दूर करने के प्रयास किए गए ताकि बस्ती वासी होलिका स्थल पर आसानी से पहुंचकर होलिका में आखत डाल सकें मगर पालिका प्रशासन के वह भी सारे प्रयास असफल ही साबित हुए। 8 मार्च को होलिका दहन के समय भी रोड पर जलभराव और कीचड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और मजबूरन ही बस्ती के लोग जनप्रतिनिधियों को कोसते हुए कीचड़ व जलभराव वाले सड़क मार्ग से गुजर कर होलिका स्थल तक पहुंचे और बमुश्किल होलिका में आखत डाल सके। 

होलिका स्थल से लेकर साईं बाबा रोड पर व गलियों में जलभराव व कीचड़ होने से होली पर बस्ती वासियों को इस वर्ष बड़ी ही परेशानी उठानी पड़ी नगर कि जलभराव की समस्या सबसे पुरानी है जनता ने समय-समय पर अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया पालिका का पंचवर्षीय कार्यकाल पूरा हो गया इधर विधायकी का भी पंचवर्षीय कार्यकाल पूरा हो गया और दूसरी पंचवर्षीय कार्यकाल शुरु हो गया है मगर नगर की जनता को यहां कि जलभराव की समस्या से ना तो पालिका अध्यक्ष ने छुटकारा दिलाया और ना ही सांसद विधायक द्वारा इस गंभीर मुद्दे के समाधान पर प्रयास किया गया। नगर पालिका परिषद के चुनाव का वक्त आ रहा है अब जनता ने अपनी इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों को जवाबदेही तय करने का मन बना लिया है जिसका समय आने पर यहां की जनता जवाब देगी।

 विकास के नाम पर अरबों रुपए खर्च कर दिए मगर नगर की जल निकासी पर कोई प्रयास नहीं किए गए बड़े-बड़े विशालकाय तालाबों के माफियाओं द्वारा पाट कर कब्जा कर लेने के कारण यहां की जलभराव समस्या विकराल होती चली गई। सरकार द्वारा आई धनराशि को कस्बे के बाहर शौचालय एवं रैन बसेरा में खर्च कर दी जाती है परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि को जनता की कोई समस्या नहीं दिखती अब मोहल्ला परा के निवासियों ने यह मन बना लिया है कि जब कोई प्रतिनिधि उनके द्वारा आएगा तब उसको यह दृश्य अवश्य दिखाया जाएगा।  

बरेली से ब्यूरो चीफ आचार्य संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم