केट शर्मा पर भारी पड़ी हद से ज्यादा बोल्डनेस, हो गईं ट्रोल, लोग बोले- ये भी पहनने की जरूरत नहीं
admin0
केट शर्मा ने हाल ही में अपनी बोल्ड तस्वीरों से लोगों की नीदें उड़ा दी हैं. लेकिन, वहीं कई लोग उनका ये रिवीलिंग अवतार देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर ये फोटोज शेयर करने के साथ ही वायरल हो गई हैं.
दरअसल, केट अक्सर अपनी हद से ज्यादा बोल्ड अदाओं के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं. इसके पहले भी उन्होंने बिना ब्रा और अंडरगारमेंट्स के तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने केवल डेनिम जैकेट पहनकर पोज दिया था.
एक बार फिर से केट शर्मा ने अपना रिवीलिंग अवतार शेयर किया है. ब्लैक हॉट पैंट और व्हाइट कटआउट क्रॉप टॉप में केट की फोटोज पर लोग अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
वहीं, केट ने मिनिमल मेकअप और पोनी टेल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. सोशल मीडिया पर केट की जबरदस्त फऐन फॉलोइंग है. बात दें इंस्टा पर उन्हें 2.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं
एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि ये भी पहनने की जरूरत नहीं थी. वहीं, एक और यूजर ने केट की पहले की पोस्ट पर लिखा है कि इसके अलावा कोई कपड़े नहीं थे. तस्वीरों में केट अपना परफेक्ट फिगर भी फ्लॉन्ट कर रही हैं.
إرسال تعليق