सहसों थानाध्यक्ष द्वारा पत्रकार रामकेश यादव को प्रताड़ित करने से पत्रकारों में भारी रोष तत्काल स्थानांतरण की मांग
इटावा - सहसों थानाध्यक्ष तेज सिंह यादव द्वारा पत्रकार रामकेश यादव को ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत करने एवं ठेकेदार द्वार मारपीट करने की घटना के विरोध में उल्टा रामकेश को प्रताड़ित करने के कारण जनपद के पत्रकारों में गहरा रोष एवं आक्रोश व्याप्त है ।
यह बात ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला महामंत्री सुशील तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी ने प्रेस को जारी एक बयान में कही श्री तिवारी ने कहा कि लगभग 21 महीने से एक ही थाने मे नियुक्त थानाध्यक्ष क्षेत्र में भारी पैमाने पर हो रहे खनन में स्थानीय पत्रकारों द्वारा सहयोग न करने के कारण काफी खफा है क्योंकि खनन के माध्यम से उनको लाखों रुपए प्रति माह की अवैध कमाई पर पत्रकारों द्वारा अंकुश लगा दिया गया है इस कारण वह आए दिन पत्रकारों को प्रताड़ित करने की योजना बनाते रहते हैं श्री तिवारी ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जोरदार मांग की है कि इस भ्रष्ट और पुलिस विभाग की छवि को तार-तार करने वाले थानाध्यक्ष के खिलाफ तत्काल जांच कर इसका स्थानांतरण एवं निलंबित करें ।
रिपोर्ट - संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ इटावा
إرسال تعليق