गर्भ ग्रह के निर्माण के साथ खाटू श्याम बाबा की इकदिल में बड़े धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा


गर्भ ग्रह के निर्माण के साथ खाटू श्याम बाबा की इकदिल में बड़े धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा

इटावा-इकदिल कस्बा में खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा शनिवार को धूमधाम से निकाली गई लोगों ने इसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया कस्बा के निर्माणाधीन खाटू श्याम बाबा मंदिर साईं विहार कॉलोनी से प्रारंभ होकर खाटू श्याम बाबा की शोभायात्रा कस्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए सड़क बाजार व कस्बा के सभी मोहल्लों से नगर भ्रमण करते हुए समीप के निर्माणाधीन खाटू श्याम बाबा के मंदिर परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई।


 शोभायात्रा में धार्मिक भजनों पर मंत्रमुग्ध होते हुए भक्तगण थिरकते और रंग गुलाल उड़ाते चल रहे थे। शोभायात्रा में महिला मोर्चा और सेवाश्रम के अध्यक्ष एडवोकेट अमित त्रिपाठी ने बताया कि खाटू श्याम बाबा का गर्भ गृह का कार्य शुरू किया गया और जल्द से जल्द बनाया जाएगा।

 इस बीच मौके पर सेवाश्रम की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनुराधा जाटव, उपाध्यक्ष अनुराधा शर्मा, वीरेंद्र राणा कानपुर मंडल अध्यक्ष, डॉ. डी.के. दुबे (हड्डी रोग विशेषज्ञ इटावा)राजेश यादव, राजनारायण दुबे, प्राची सक्सेना, सोनिया गनोत्री, आकाश मिश्रा, सत्यभान पोरवाल राजा जिला मंत्री,राजेश पोरवाल भरथना नगर अध्यक्ष, बृजेश पोरवाल भरथना नगर महामंत्री, रंजीत राठौर व्यापार मंडल इकदिल नगर अध्यक्ष, अवधेश सविता व कई सैकड़ों भक्तों ने  बाबा की शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

रिपोर्ट - संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ इटावा

Post a Comment

أحدث أقدم