होली पर ख़र्चा, पानी बचत पर चर्चा, कल्याण समिति की बैठक में आयोजन पर बनी सहमति



शाहजहांपुर - वसुंधरा एनक्लेव आवास विकास कल्याण समिति की वार्षिक  सभा रविवार को ऑल इज वेल क्रिएटिव हॉल में अध्यक्ष राजेश गिरी गोस्वामी के सानिध्य में हुई। इसमें होली मिलन समारोह करने की रुपरेखा तैयार की गई, साथ ही घरों में पानी को बचाने पर भी चर्चा हुई।

सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, राजन सिंह,  विजय सक्सेना, सचिव श्याम प्रकाश मिश्रा,  संजय श्रीवास्तव,  कोषाध्यक्ष सचान की उपस्थित में कॉलोनी के समग्र विकास सुरक्षा व अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई । साथ ही यह निर्णय लिया गया कि  12 मार्च 2023 को संत गाडगे पार्क में होली मिलन मेला का आयोजन किया जाए ।आयोजन में होने वाले खर्च की अनुमानित लागत के हिसाब से इच्छा अनुसार चंदा एकत्रित किया जाए।  मीटिंग में संत कुमार विश्वकर्मा  ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

 कोषाध्यक्ष सर्वेश सचान ने कॉलोनी वासियों से निवेदन किया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपने घरों में लगाकर सब प्रकृति को रोजमर्रा की जरूरतों में प्रयोग लेने वाले पानी को वापस करने का काम करें। यह सामाजिक हित में एक बड़ा कदम होगा । संचालन महासचिव अभय सिंह ने किया।  आभार अध्यक्ष  राजेश गोस्वामी जी ने व्यक्त किया।           

 रिपोर्ट -अजीत मिश्रा शाहजहांपुर


 

Post a Comment

أحدث أقدم