इटावा -थाना बकेवर के अंतर्गत आने वाले गांव अनदावा की मड़इया में आज एक किसान की अपनी बकरी को चराने के लिए ले जाते समय बिजली के तार के चपेट में आ जाने से बकरी सहित झुलस कर मौत हो गई ।
प्राप्त विवरण के अनुसार श्री नारायण पुत्र केदारनाथ उम्र 57 वर्ष निवासी अंदावा की मडइया सुबह लगभग 10:30 अपनी बकरी को चराने के लिए खेतों की ओर जा रहा था तभी रास्ते में 11000 वोल्टेज की लाइन का तार टूट कर श्री नारायण ब उसकी बकरी के ऊपर गिर पड़ा जिसकी चपेट में आकर श्री नारायण और बकरी की बुरी तरह झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई ।
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि कई बार यह तार खंभों से टूट चुके हैं घटना के 1 दिन पहले ही एक खंबे का तार जोड़ा गया था किंतु विभागीय लापरवाही के कारण आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती है और इन घटनाओं के बावजूद भी पुराने जीण सिंह तारों को बदलने का कार्य नहीं हो रहा है और आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।
सूचना पाते ही थाना बकेवर पुलिस द्वारा पहुंचकर सब का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जब इस मामले में एसडीओ बकेवर से बात की तो उन्होंने मामले की को गंभीरता से लेकर कार्यवाही व मृतक के परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही ।
रिपोर्ट -संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ इटावा
إرسال تعليق