ऑल इंडिया संघर्ष न्याय मोर्चा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिया समर्थन


 

ऑल इंडिया संघर्ष न्याय मोर्चा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दिया समर्थन

सहारा इंडिया सहित तमाम चिटफंड कंपनियों में जनता की गाढ़ी कमाई को वापस किए जाने को लेकर आक्रोशित लोगों ने कचहरी में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।


इटावा- ऑल इंडिया संघर्ष न्याय मोर्चा के प्रांतीय आवाहन पर पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर सहारा इंडिया पल्स ग्रीन सहित तमाम चिटफंड कंपनियों में फंसे पैसे को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया 

संघर्ष मोर्चा की जिला अध्यक्ष नागेंद्र कुमार शुक्ला एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत सरकार ने अधिनियम 2019 में जिला अधिकारी को यह अधिकार दिए हैं कि वह जनता का पैसा वापस दिलाने के लिए अपने कार्यक्षेत्र पीड़ित जमा कर्ताओं की एक सूची बनाकर के शासन को उपलब्ध कराएं ताकि उस पर शासन उचित निर्णय लेकर के जनता के धन वापस करा सकें इसी के तहत आगरा फिरोजाबाद जालौन उरई झांसी सहित तमाम प्रदेश के जिलों में एकल खिड़की खोल करके जमा कर्ताओं से आवेदन मांगे जा रहे हैं किंतु इटावा में बार-बार ज्ञापन आदि देने के बावजूद भी शासन स्तर पर कोई भी सुनवाई नहीं की जा रही है जिससे आक्रोशित लोगों ने आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अतहर अली कैलाश यादव अजय राजेश कुमार कश्यप हरिओम दुबे शिव कुमार सिंह चौहान सुनीत कुमार चौहान व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप प्रदेश संयुक्त मंत्री शिव कुमार सिंह चौहान जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष गोरखनाथ बर्मा हैदर कुरेशी महिला नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाह युवा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता नगर मंत्री सीबू तौकीर नोमान आलम मोहम्मद नदीम मोहम्मद शाहिद सहित सैकड़ों जमा करता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट- संजीव भदौरिया ब्यूरो चीफ इटावा

Post a Comment

أحدث أقدم