संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वावधान में सहारा इंडिया में जमा धन को वापस लाने के लिए जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन


 संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वावधान में सहारा इंडिया में जमा धन को वापस लाने के लिए जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन



इटावा - संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के तत्वावधान में आज कचहरी प्रांगण में भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया ।

       संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के जिला अध्यक्ष नागेंद्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कचहरी प्रांगण में सहारा इंडिया के एजेंट एवं अधिकारी गण एकत्रित हुए उन्होंने सहारा इंडिया में सम्मानित जमा कर्ताओं के द्वारा किया गया जमा धन वापस लौटाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन कर  जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा इस धरना प्रदर्शन को उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल का भी समर्थन एवं सानिध्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के जिला अध्यक्ष नागेंद्र कुमार शुक्ला महासचिव रफीउद्दीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष हसन अली उपाध्यक्ष कैलाश यादव कोषाध्यक्ष साधु राम अनंत सिंह वर्मा एवं मीडिया प्रभारी संजीव भदौरिया के अलावा अखिल भारतीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह चौहान और संजू भैया मीडिया प्रभारी ओम रतन कश्यप जी छोटे चौहान सहित अनेकों सहारा इंडिया परिवार के अभिकर्ता बंधु सहित व्यापार मंडल के लोग शामिल थे इस अवसर पर जब संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के जिला अध्यक्ष नागेंद्र कुमार शुक्ला जी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमने यह ज्ञापन सहारा इंडिया में जिन जमा 

 कर्ताओं का पैसा जमा है उनका पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की है इस पर उन्हें उनकी मांग को ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन मिला है ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय के प्रतिनिधि के रूप में उप जिलाधिकारी महोदय ने प्राप्त किया एवं सभी आंदोलनकारियों को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया।

रिपोर्ट - संजीव भदोरिया ब्यूरो चीफ इटावा

Post a Comment

أحدث أقدم