वैसे सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियोज भी खूब देखने को मिलते हैं. कई बार कुछ डांस वीडियोज लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं तो कुछ डांस ऐसे भी होते हैं, जो दिल खुश कर देते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे तहलका मचा दिया है.
आपने प्रभुदेवा का डांस तो देखा ही होगा. उनका डांस बेहद ही यूनिक होता है, जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, पर इस वीडियो में एक महिला ने जिस तरह से डांस किया है, उसमें प्रभुदेवा के डांस की पूरी झलक देखने को मिलती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि साड़ी पहनी और घूंघट ओढ़ी महिला कैसे एकदम प्रभुदेवा वाले अंदाज में ठुमके लगा रही है. उसका डांस किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह लग रहा है, लेकिन यह नजारा किसी ग्रामीण इलाके का लग रहा है, जहां ढेर सारे लोग बैठे हुए हैं और महिला का डांस देखने का लुत्फ उठा रहे हैं. गांवों में ऐसे शानदार डांस बहुत कम ही देखने को मिलते हैं और उसमें भी घूंघट ओढ़े किसी महिला को ऐसे थिरकते तो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.
देखिए महिला का ये धमाकेदार डांस
إرسال تعليق