ऐसे कौन खाना बनाता है दीदी! बर्तन में ही फेंक दिया कुल्ला, वीडियो देख भड़के लोग

 




खाना बनाना कोई बच्चों का खेल नहीं होता है, बल्कि इसके लिए भी हुनर की जरूरत होती है. जिनके पास हुनर होता है, वो अच्छा और लजीज खाना बनाते हैं, जिसे खाते ही लोग उंगलियां भी चाटने लगते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो खाना तो बनाते हैं, पर बेमन से बनाते हैं, सिर्फ पेट भरने के लिए. उसमें स्वाद तो रत्ती भर नहीं होता. कभी उसमें नमक की कमी होती है तो कभी मिर्च की तो कभी मसालों की. वैसे हर किसी का खाना बनाने का तरीका अलग होता है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसी ही एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो खाना तो बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन बेहद ही अजीबोगरीब तरीके से, जिसे देखने के बाद आपको भी घिन आ जाएगी.




दरअसल, महिला बर्तन में ही कुल्ला फेंक देती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक बड़े से बर्तन में कोई आइटम बनाने की कोशिश कर रही है. पहले तो वह उसमें से कुछ निकाल कर टेस्ट करती है और फिर उसी में ढेर सारा कुल्ला फेंक देती है. उसके बाद फिर से उस आइटम को मिक्स करने लगती है. महिला ये कौन सा आइटम बना रही है, ये तो नहीं पता, लेकिन उसका बनाने का तरीका बड़ा ही अजीबोगरीब है. अगर कोई उसे इस तरह बनाते देख ले तो शायद ही उस आइटम को खाने की जुर्रत करे. महिला की ये घिनौनी हरकत देखकर लोग हैरान हैं कि भला ऐसे कौन खाना बनाता है. यह वीडियो कहां का है, ये नहीं पता, लेकिन कमेंट में कुछ यूजर्स बता रहे हैं कि ये महिला इक्वाडोर या पेरू की हो सकती है और वो शायद चीचा नाम की पारंपरिक ड्रिंक बनाने की कोशिश कर रही है.


Post a Comment

أحدث أقدم